राजगीर में बीजेपी का पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन
सिटी पोस्ट लाइव : राजगीर के अन्तर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन का उद्घटान बीजेपी के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है कि पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों में एकता हो,इसके साथ साथ पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों को हर क्षेत्रन में उचित स्थान मिले. जबकि आज तक अन्य पार्टिया जात पात और परिवार वाद की राजनीत कर रहें हैं. नरेंद्र मोदी की सरकार में चाहे दलित हो महादलित हो या फिर पिछड़ा और अतिपिछड़ा सभी वर्गों के लिए विकास का काम किया गया है और इन्हीं कामो के आधार पर आने वाले 2019 के चुनाव में फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. इस मौके पर सम्मेलन के आयोजनकर्ता भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि सम्मेलन में उम्मीद से ज्यादा लोगों की भीड़ उमड़ी है जो यह दर्शाता है कि लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जबरदस्त भरोसा है.
सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है कि पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों में एकता हो,इसके साथ साथ पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों को नौकरी, विकास के कार्यों, कृषि क्षेत्र एवं राजनीतिक में उचित स्थान मिले. पहली बार नालन्दा की धरती से भाजपा के द्वारा इस तरह के सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. आज इन वर्ग के लोगों को उपयुक्त रिजर्वेशन नही मिल रहा है, जिसके कारण लोग तकलीफ में हैं. 56 प्रतिशत आबादी के बाद भी उचित भागीदारी नहीं मिल रही है। दोनों वर्ग के युवा आगे आ चुके हैं. सम्मेलन के बाद युवा वर्ग यह तय करेंगे कि समाज की दशा व दिशा कैसे आगे बढ़े.इतने दिनों तक राजनीतिक पार्टियां इन दोनों वर्ग के लोगों से जात-पात व भावनात्मक बोल बोलकर, विकास की बात कहकर वोट लेने का काम करते रहे हैं. रंजन ने कहा कि साढ़े चार साल बाद राजनीतिक पार्टियां वोट लेने के लिए भावनात्मक बोल बोलने लगती है. अब समय बदल गया है, जो राजनीतिक पार्टियां उनको उचित भागीदारी देगी, विकास की बात करेगी, उसका ही राज होगा. जात-पात व भावनात्मक भाषण पर वश्विास करने वालों के दिन लद गए हैं. रंजन ने बताया कि महासम्मेलन में जिले भर के समाज के लोग आए हैं, इससे नए समाज की दिशा तय होगी. सम्मेलन में रिजर्वेशन, राजनीतिक भागीदारी, विकास, किसानों को आगे ले जाने के कई मुद्दों पर चर्चा की गयी.
नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट