बे-टिकट हुए BJP नेता-सांसद JDU का टिकेट पाने के जुगाड़ में जुटे

City Post Live

बे-टिकट हुए BJP नेता-सांसद JDU का टिकेट पाने के जुगाड़ में जुटे

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में सीटों के बंटवारे के बाद टिकेट कट जाने से परेशान नेताओं ने टिकेट पाने के लिए दुसरे दलों में भागदौड़ शुरू कर दी है. बीजेपी के एक सांसद वीरेंदर चौधरी सोमवार (18 मार्च) को जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष से मिलने उनके घर जा पहुंचे. दरअसल, बीजेपी और जेडीयू के बीच बंटे सीटों में से कुछ सीटें ऐसी भी हैं जो बीजेपी के पाले में थी, लेकिन अब जेडीयू के खाते में आ गई है.इन्‍हीं में से एक है बिहार की झंझारपुर सीट जहां के बीजेपी सांसद वीरेंद्र चौधरी जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से मुलाक़ात करने उनके आवास जा पहुंचे. इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. इस मामले में वशिष्ठ नारायण सिंह से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी सांसद हमारे पुराने मित्र हैं इसलिए वो हमसे मुलाक़ात करने पहुंचे थे.

मालूम हो कि नए समीकरणों के तहत बिहार में दोनों दलों के कई नेताओं की सीट बदली है तो कईयों की सीट हाथ से निकल भी गई है. बिहार में एनडीए के बीच कल ही सीटों के साथ-साथ क्षेत्रों का भी बंटवारा हो गया है. बिहार में जेडीयू और बीजेपी 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि लोजपा के खाते में बिहार की छह सीटें गई हैं.गिरिराज सिंह अपनी सीट छीने जाने से नाराज हैं. वहीँ पटनासाहिब से रविशंकर प्रसाद को उम्मीदवार बनाए जाने के संभावना से BJP के अंदर घमाशान शूरू हो गया है.आर के सिन्हा के समर्थकों ने रविशंकर प्रसाद के खिलाफ मोर्चाबंदी शुरू कर दी है. उधर खबर है कि अपना टिकेट काटने से परेशान बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन नीतीश कुमार के संपर्क में हैं.

Share This Article