सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में बजट सत्र को लेकर राजनीतिक नेताओं के द्वारा प्रदर्शन जारी है. वहीं नेताओं के बीच जुबानी जंग भी जारी है. इसी क्रम में आज सदन में वीआईपी अध्यक्ष व मत्स्य एवं पशुपालन विभाग के मंत्री मुकेश सहनी विवादों में घिर गए हैं. मुकेश सहनी पर लगातार विपक्ष के नेता तो हमलावर बने ही हुए हैं, साथ ही बीजेपी के एमएलसी ने भी कड़ी निंदा की है.
दरअसल, बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव ने मुकेश सहनी के ऊपर इशारों-इशारों में कटाक्ष करते हुए कहा कि, नए नवेले जो लोग राजनीति में आते हैं और मंत्री बनते हैं तो उनके परिवार के लोग अपने आप को ही मंत्री समझने लगते हैं, इसलिए ऐसी घटना होती है. साथ ही नवल किशोर यादव ने मुकेश सहनी के घटना को लेकर निंदा भी की है और कहा है कि, लोकतंत्र में ऐसा नहीं होना चाहिए.
वहीं राजद और कांग्रेस के नेताओं ने मुकेश सहनी से इस्तीफे की मांग भी कर दी है. दरअसल, कांग्रेश एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा और आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने सदन में और सदन के बाहर काफी हंगामा किया. इसके साथ ही सुनील सिंह ने नीतीश कुमार से मुकेश सहनी को जल्द से जल्द मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की बात कही.
Comments are closed.