सिटी पोस्ट लाइवः बीजेपी विधायक विनय बिहारी भी अब कोरोना पाॅजिटिव पाए गये हैं। लौरिया से बीजेपी विधायक विनय बिहारी ने अपना कोरोना टेस्ट कराया था और उनकी जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। विनय बिहारी को डाॅक्टरों ने 14 दिनों के होम क्वेरेंटाइन की सलाह दी है। रिपोर्ट आने के बाद अब विधायक के परिवार का भी संैपल लिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग उनके संपर्क में आने वाले लोगों के बारे में पता लगा रही है।
आपको बता दे ंकि बिहार के सियासी गलियारों में सिर्फ कोरोना की एंट्री नहीं हुई है बल्कि अब कोरोना पूरी तरह पांव पसार चुका है। एक के बाद एक कई नेता पाॅजिटिव पाए जा रहे हैं। बिहार बीजेपी में अब हड़कंप मच गया है क्योंकि यहां संक्रमण का भीषण विस्फोट हुआ है। बीजेपी दफ्तर से 100 लोगों के सैंपल लिये गये थे जिसमें से 76 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है।रिपोर्ट आनेके बाद पूरी पार्टी में खलबली मच गई है।जानकारी के अनुसार बड़े से लेकर छोटे पदाधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं।