सिंदरी से भाजपा विधायक ने निकाला विजय जुलूस
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: भाजपा से नव निर्वाचित सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो ने गुरूवार को आपने पैतृक गांव पहाड़पुर से सिंदरी कंडारा तक समर्थकों के साथ जन आभार यात्रा निकाला। भाजपा से नव निर्वाचित सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो ने गुरूवार को आपने पैतृक गांव पहाड़पुर से सिंदरी कंडारा तक समर्थकों के साथ जन आभार यात्रा निकाला। वहीं विधायक का स्वागत सिंदरी शाहरपुरा मार्केट में फुलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। वही आभार यात्रा में गाजा बजा के साथ साथ अतिशबाजी देखने को मिल। इंद्रजीत महतो ने कहा कि यह यात्रा सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के तमाम देव तुल्य माता को आभार देने के उद्देश्य से निकाला गया है। वही सिंदरी की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं सभी जनता के आशीर्वाद से यहां का विधायक बना हूं और मैं हर जनता के साथ सुख व दुःख का साथी रहूंगा।