सिटी पोस्ट लाईव : बेलगाम हो रहे बीजेपी विधायक,थाने के अन्दर घुसकर कांस्टेबल को मारी थप्पड़ .राजनीति में अकसर नेताओं द्वारा विवादित बयान देने का मामला सामने आता रहता है. वहीँ बीजेपी के विधायक आये दिन अपने बेतुके बयान को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं, लेकिन इस बार मामला कुछ और है. इस बार बीजेपी के एक विधायक द्वारा थाने के अन्दर घुसकर कांस्टेबल के साथ हाथा-पाई करने का मामला सामने आया है. आपको बता दें कि बीजेपी के विधायक का एक विडियो वायरल हुआ है जिसमे वो पुलिस कांस्टेबल को लगातार तमाचे जड़ते नजर आ रहे हैं.
ख़बरों के मुताबिक़ शिवराज सरकार में देवास की बागली सीट से विधायक चंपालाल देवड़ा ने अपने भतीजे और कांस्टेबल में किसी बात को लेकर हुए विवाद को लेकर थाने पुहुंच गये और वहां कांस्टेबल की पिटाई शुरू कर दी. इतना ही नहीं विधायक जी ने कांस्टेबल को जान से मारने की धमकी भी दे डाली. घटना के बाद पुलिस ने विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. हालाकिं सारे सबूत और गवाहों के होने के बावजूद पुलिस ने ये एफआईआर 12 घंटे बाद दर्ज की है. वहीँ एफआईआर दर्ज होने के बाद से विधायक का फोन बंद आ रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है और विधायक की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें – शंघाई सहयोग संगठन में शामिल होने के लिए चीन रवाना हुए मोदी
Comments are closed.