विधि-व्यवस्था के सवाल पर भाजपा विधायकों का विधानसभा में जमकर हंगामा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड विधानसभा बजट सत्र में प्रश्नोत्तरकाल की कार्यवाही शुक्रवार भी विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे के कारण बाधित रही। भाजपा विधायकों ने विधि व्यवस्था, नक्सली घटनाओं और बालू,कोयला तथा पत्थर के अवैध खनन के मुद्दे पर सभा में जमकर हंगामा किया। विधानसभा की कार्यवाही आज पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होने के साथ ही भाजपा विधायकों ने इन मुद्दों को कार्यस्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराये जाने की मांग की। परंतु विधानसभा अध्यक्ष ने  कार्यसंचालन नियमावली का हवाला देते हुए प्रश्नकाल खत्म हो जाने पर स्थगन प्रस्ताव को पढ़ने की अनुमति देने की मांग की। लेकिन विपक्षी सदस्य तत्काल कार्यस्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग करने लगेऔर नारेबाजी करते हुए वेल में आ गये। सदन को व्यवस्थित न होता देखकर सभा की कार्यवाही को पूर्वाह्न 11 बजकर छब्बीस मिनट पर दोपहर बारह बजकर तीस मिनट तक के लिए स्थगित कर दी।

इससे पहले भाजपा विधायकों ने सभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले विधानसभा के मुख्य द्वार पर भी प्रदर्शन किया। हालांकि भाजपा विधायकों के हंगामे के बीच ही अल्पसूचित प्रश्नकाल के दौरान सत्तापक्ष के कुमार जयमंगल सिंह और स्टीफन मरांडी के सवाल पर विभागीय मंत्री की ओर से जवाब दिया गया। भाजपा विधायकों के हंगामे के बीच स्वास्थ्य मंत्री अन्ना गुप्ता ने कुमार जयमंगल सिंह के एक प्रश्न के जवाब में बताया कि तैयार हो चुके अस्पताल भवन में आगामी दो महीने में लोगों को  स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने लगेगी। दोपहर 12.30 बजे सभा की कार्यवाही फिर शुरू होने पर विपक्षी सदस्यों ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया गया। हालांकि  विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यस्थगन प्रस्ताव को अमान्य कर दिया।

समाचार संकलन के लिए आये दो पत्रकारों पर मधुमक्खियों का हमला का मामला उठा
इसके पहले सभा की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने विधानसभा परिसर में समाचार संकलन के लिए आये दो पत्रकारों पर मधुमक्खियों के हमले का मामला उठाया। उन्होंने आग्रह किया गया कि घायल पत्रकार के इलाज की समुचित व्यवस्था की जाए और विधानसभा परिसर से मधुमक्खियों के छत्तों को हटोन का निर्देश वन विभाग को दिया जाए। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि इस बारे में पहले ही वन विभाग को आदेश दिया चुका है, शनिवार अथवा रविवार को छुट्टी के दिन छत्तों को हटा दिया जाएगा।

Share This Article