City Post Live
NEWS 24x7

जान दांव पर लगाकर चुनाव कराने की बात कर रहे थे बीजेपी नेता, पार्टी में हुआ संक्रमण का विस्फोट

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार सरकार ने पूरे प्रदेश में 31 जुलाई तक लाॅकडाउन लगाने का फैसला किया है। बिहार के कई जिलों में 16 जुलाई तक पहले हीं लाॅकडाउन है अब 16 से 31 जुलाई तक पूरा बिहार लाॅकडाउन रहेगा। जाहिर है संकट को गहराता देख सरकार ने यह फैसला लिया है। बिहार में में कोरोना के हालात भीषण हुए उसकी एक वजह यह भी है कि आम और खास किसी ने भी महामारी को गंभीरता से नहीं लिया।

अनलाॅक वन और टू में तो मानों कोरोना वापस चीन लौट गया हो हर तरफ बेपरवाही का आलम था। यही हाल राजनीतिक के गलियारों में था। दो दिन पहले बीजेपी नेता संजय पासवान ने कहा था कि हम जान गवां कर भी चुनाव कराएंगे उसी बीजेपी के 75 छोटे से लेकर बड़े स्तर तक के पदाधिकारी कोरोना पाॅजिटिव पाए गये हैं। सीएम हाउस, डीएम आॅफिस, राजनीतिक दलों के दफ्तरों में हर जगह कोरोना की एंट्री हो चुकी है। थोड़ा पीछे जाई तो पता चलता है कि बेपरवाही और लापरवाही कैसी थी।

साइकिल रैली हो रही थी, प्रेस काॅन्फ्रेंस हो रहा था, जनसम्पर्क अभियान चल रहा था। राजनीतिक दलों की मीटिंग हो रही थी। चुनावी मौसम में टिकटों के दावेदारों और उनके समर्थकों की भारी भीड़ दलों के दफ्तरों के बाहर जुट रही थी जाहिर है पूरी तरह से कोरोना के प्रोटोकाॅल की धज्जियां उड़ रही थी और संकट अगर गहराया है तो इस लापरवाही का भी बड़ा योगदान है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.