PM मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है BJP.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में बीजेपी  ने 14 से 20 सितम्बर तक देशव्यापी ‘सेवा सप्ताह’ अभियान शुरू किया है.भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वां जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने की तैयारी की है. बीजेपी ने 14 से 20 सितंबर तक  सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा सप्ताह के तहत मंडल से लेकर बूथ स्तर तक की हर एक इकाई के कार्यकर्ता अपने-अपने स्थानों पर सेवा के अलग-अलग काम करेंगे.पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अनुसार चाहे वो अस्पताल में फल वितरण हो, बच्चों को पुस्तक उपलब्ध कराना, रक्तदान जैसे अनेक कार्य हर जगह किए जाएंगे.

14 से 20 सितंबर तक चलने वाले देशव्यापी ‘सेवा सप्ताह’ अभियान के तहत जेपी नड्डा ने सभी संगठनात्मक इकाइयों और कार्यकर्ताओं को अलग-अलग सेवा गतिविधियां आयोजित करने का निर्देश दिया है. पहले मंगलवार को बीजेपी केंद्रीय कार्यालय पर प्रधानमंत्री के 70वें जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित ‘सेवा सप्ताह’ की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन से प्रेरणा लेकर बीजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता जनसेवा के कार्य में तत्परता से लगा है.

TAGGED:
Share This Article