सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाजपा प्रत्याशी दीपक प्रकाश को आज सम्पन्न राज्य सभा चुनाव में सर्वाधिक 31 मत मिले। दीपक प्रकाश ने एनडीए विधायक सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेता एवम विधायक सरयू राय , विधायक अमित यादव एवं अन्य सहयोगी विधायकगण का विशेष आभार प्रकट करते हुए कहा कि इनके सहयोग से ही बड़ी जीत मिली है।
बधाइयों का लगा तांता
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ,राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ,राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री बीएल संतोष जी ने फोन पर दीपक प्रकाश को उनकी जीत पर बधाई एवम शुभकामनाएं दी। शुभकानाएं देने वालों में बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सहित पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोश्वामी, डॉ रविन्द्र राय, आशा लकड़ा,संजीव विजयवर्गीय, बबनगुप्ता, विनय जायसवाल, बालमुकुंद सहाय, सीमा शर्मा, प्रेम मित्तल, प्रदीप सिन्हा, चंद्रप्रकाश, रविनाथ किशोर, उमाशंकर केडिया, योगेंद्र प्रताप, सरोज सिंह, संतोष कुमार, राहुल अवस्थी, रवि भट्ट, ब्रजेश गुप्ता, राजश्री जयंती, सीमा पत्रा, काजल प्रधान आदि शामिल हैं।