PK की भविष्यवाणी पर भड़की BJP, कहा-राजनीतिक दलाल के तौर पर अपने भविष्य की चिंता करिए

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भले बिहार की राजनीति से अब कोसो दूर हैं. लेकिन वे चुनावी रणनीतिकार के तौर पर बंगाल चुनाव को लेकर काफी सक्रिय हैं. बता दें प्रशांत किशोर आगामी बंगाल चुनाव को लेकर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस(TMC) की रणनीति पर काम कर रहे हैं. यही वजह है कि चुनाव से पहले उन्होंने भाजपा के लिए बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. ऐसी भविष्यवाणी जिसे सुनते ही भाजपा तिलमिला उठी और प्रशांत किशोर को अपने भविष्य की चिंता करने की सलाह दे डाली.

दरअसल प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर लिखा कि समर्थक मीडिया के एक वर्ग द्वारा सभी प्रचार के लिए जुटे हुए हैं, लेकिन वास्तव में BJP #WestBengal में CROSS DOUBLE DIGITS के लिए संघर्ष करेगी. मतलब भाजपा को 10 सीटें भी नहीं मिलने वाली है. इतना ही नहीं उन्होंने कैप्शन में नोट करने कहा कि कृपया इस ट्वीट को सहेजें और यदि भाजपा कोई बेहतर काम करती है तो मुझे इस स्थान को छोड़ देना चाहिए. यानि उनका साफ़ कहना है कि भाजपा चाहे कितनी भी कोशिश कर ले 10 सीटें भी नसीब नहीं होने जा रही. अगर ऐसा होता है तो मुझे अपना काम छोड़ देना चाहिए.

इस ट्वीट के बाद भाजपा तिलमिला उठी. बिहार बीजेपी प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने कहा है कि भाजपा की चिंता नहीं बल्कि राजनीतिक दलाल के तौर पर अपने भविष्य की चिंता करिए, जो पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद खत्म होने जा रहा है। मेरे भी ट्वीट को उस दिन के लिए सुरक्षित रख लो जब तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी और पार्टी नेता राज्य से बाहर खदेड़ देंगे। वैसे भी जिस राज्य से काम करके भाग गए वहाँ दुबारा न लौटने का रिकॉर्ड बहुत अच्छा है।”

गौरतलब है कि भाजपा इनदिनों पूरे जोर शोर से बंगाल चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा  से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक बंगाल में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. भाजपा का मानना है कि इसबार ममता बनर्जी का बंगाल से सूपड़ा साफ़ हो जायेगा. जिसे लेकर उन्होंने PK को अपने भविष्य की चिंता करने की सलाह दे दी है. अब देखना होगा कि चुनाव के बाद क्या नतीजे आते हैं और कौन सन्यास लेता है.

Share This Article