पश्चिम बंगाल के DGP बने बिहार के नीरज नयन पांडेय, छपरा में जश्न का माहौल

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के IPS अधिकारी को पश्चिम बंगाल चुनाव की कमान मिली है.पश्चिम बंगाल के नये डीजीपी (West Bengal DGP) नीरज नयन पांडेय को बनाया गया है. बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग (Election Commission) ने राज्य के पुलिस प्रमुख को हटाकर नीरज नयन पांडेय को नया डीजीपी बनाया है. वह पश्चिम बंगाल कैडर के 1987 बैच के आईपीएस अफसर हैं. मूल रूप से छपरा के रहने वाले नीरज नयन पांडेय पर पश्चिम बंगाल में चुनाव की अहम जिम्मेवारी है.

मांझी प्रखंड के दाउदपुर थाना स्थित शीतलपुर गांव निवासी कपिल पांडे के पुत्र नीरज नयन पांडेय पश्चिम बंगाल पुलिस के महानिदेशक बनाए गए हैं. वर्तमान में वह डीजी (प्रशासनिक) पद पर कार्यरत थे. चुनाव आयोग ने अपने पत्र में कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के बाद राज्य के वर्तमान डीजीपी का तबादला करने का फैसला किया गया है. पश्चिम बंगाल के डीजीपी बनाए जाने पर छपरा के मांझी प्रखंड के शीतलपुर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है.

गौरतलब है कि बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण की वोटिंग है. इस बार बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होने हैं. इससे पहले नीरज नयन पांडेय तब चर्चा में आए थे, जब केंद्र सरकार और ममता बनर्जी के बीच मतभेद हुआ था. उस समय नीरज नयन समेत तीन अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाना था, लेकिन केंद्र और बंगाल सरकार के बीच टकराव के कारण यह संभव नहीं हो सका था.

Share This Article