बिहार में तेजाब पीडि़तों को मिलेगा पेंशन

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाईव : गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई विशेष बैठक में तेजाब पीडि़तों के पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव किया है। बिहार सरकार ने मामूली से मामूली तेजाब पीडि़त को भी सरकार हर महीने चार सौ रुपये देने का फैसला किया है| पेंशन के लिए पूर्व में कम से कम 40 फीसद दिव्यांग होने की शर्त थी। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र के तीन से छह वर्ष के आयु के बच्चों को पोशाक के लिए दी जाने वाली 250 रुपये की राशि को बढ़ाकर चार सौ रुपये करने के प्रस्ताव को भी मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। योजना से तकरीबन 32 लाख बच्चे लाभांवित होंगे।

Share This Article