बिहार ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, गिनिज बुक में दर्ज होगा नीतीश कुमार का मानव श्रृंखला.
सिटी पोस्ट लाइव :जल-जीवन-हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह रोकथाम और दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर जागरूकता अभियान के तहत रविवार को आयोजित मानव श्रृंखला ऐतिहासिक बन गया. 4.25 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इसमे भाग लेकर 16 हजार किमी से अधिक लंबी कतार बनाने का विश्व रिकॉर्ड बना दिया.मानव श्रृंखला का जीरो पॉइंट गांधी मैदान था जहाँ से शुरू हुई मानव श्रृंखला बिहार के हर शहर के हर गली चौराहों से होते हुए बिहार के आखिरी छोर तक पहुँच गई.
पटना के गांधी मैदान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सभी मंत्रियों और सांसदों,विधायकों के साथ इस मानव श्रृंखला में शामिल हुए. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी समेत बिहार सरकार के आला अधिकारियों ने मानव श्रृंखला में भाग लिया. बिहार में साल 2017 में नशा मुक्ति (शराबबंदी) अभियान को सफल बनाने के लिए विश्व की सबसे लंबी 11,292 किमी मानव श्रृंखला बनाई गई थी जो एक रिकॉर्ड था.
अपने इस रिकॉर्ड को बिहार ने वर्ष 2018 में दहेज प्रथा एवं बाल विवाह के खिलाफ 13,654 किमी लंबी मानव श्रृंखला बनाकर तोड़ा था. एक बार फिर 16 हजार किमी से अधिक लंबी कतार बनाकर बिहार रिकॉर्ड बना दिया.इस बार की मानव श्रृंखला को फोटोग्राफी के लिए हेलीकाप्टर का उपयोग किया गया.अब इसे गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड को भेजा जाएगा.