नहीं रहे बिहार सरकार के मंत्री बिनोद कुमार सिंह, दिल्ली के मेदांता में निधन

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी के विधायक विनोद कुमार सिंह का देहांत दिल्ली के मेदांता अस्पताल में हुआ है. दरअसल, विनोद कुमार सिंह पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. ब्रेन हेमरेज की शिकायत के बाद उन्हें पिछले कुछ दिनों पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंत्री विनोद सिंह के निधन की जानकारी खुद उनके पीए राजीव रंजन ने दी है.

विनोद कुमार सिंह बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले थे और प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे. कुछ समय पहले वो कोरोना संक्रमित पाए गए थे लेकिन वो कोरोना से पूरी तरह रिकवर कर चुके थे और कुछ ही दिनों बाद ब्रेन हैमरेज हुआ था. इलाज के लिए उन्हें 16 अगस्त को पटना से एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया था. मेदांता में उनका लगातार इलाज चल रहा था लेकिन कोमा में जाने के बाद विनोद सिंह की हालत में सुधार नहीं हुआ और आज उन्होंने अंतिम सांस ली. विनोद कुमार सिंह के निधन पर संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने शोक जताया है.

Share This Article