बिहार के इन पांच नगर निकायों के लिए शुरू हो गया है मतदान

City Post Live
बिहार के इन पांच नगर निकायों के लिए शुरू हो गया है मतदान

 सिटीपोस्टलाईव:राज्य के पांच नए नगर परिषद के लिए मंगलवार की सुबह से  मतदान शुरू हो गया है. मतदाता शाम पांच बजे तक वोट डाल सकेंगे.गर्मी के बावजूद मतदान केन्द्रों पर  वोटरों की कतार लंबी होती जा रही है.मतदान के लिए दौरान होनेवाली किसी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने कहा कि मतदान और मतगणना के दौरान किसी भी तरह की शिकायत आयोग के कंट्रोल रूम में 0612-2506844 नंबर पर किये जाने की व्यवस्था है. जहाँ भी मतदान हो रहा है वहां के जिला मुख्यालयों में कंट्रोल रूप की स्थापना की गई है.वैशाली के जिले महनार, रोहतास के विक्रमगंज, औरंगाबाद के दाउदनगर, पूर्वी चंपारण के ढाका और बांका जिला मुख्यालय के बांका नगर परिषद में वोटिंग हो रही है.

Share This Article