बिहार की डबल इंजन की सरकार, एक इंजन फेल नहीं मिल रही कोई मदद

City Post Live

बिहार की डबल इंजन की सरकार, एक इंजन फेल नहीं मिल रही कोई मदद

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में डबल इंजन की सरकार है लेकिन केवल एक ही इंजन काम कर रहा है.कहने के लिए तो बिहार में NDA की सरकार है लेकिन जब बिहार को किसी विशेष सहायता की जब जरुरत होती है NDA की केंद्र सरकार हाथ खड़ा कर देती है. इसबार भी ऐसा ही हुआ है. बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय का कहना है कि राज्य सरकार ने बाढ़ और जल जमाव से निबटने के लिए और बाढ़ प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार से 2700 करोड़ रुपए मांगे थे लेकिन केंद्र ने दिया केवल 600 करोड़.

आपदा प्रबंधन मंत्री ने भारत सरकार से आपदा मद में बिहार को सिर्फ 600 करोड़ रुपए देने पर अफसोस जताते हुए कहा कि बिहार ने केंद्र सरकार से 2700 करोड़ रुपए मांगे थे, लेकिन केंद्र ने अब तक सिर्फ 600 करोड़ रुपए ही दिए हैं.उन्होंने कहा कि बिहार के 17 जिलों में बाढ़ के कारण काफी क्षति हुई है.आपदा को लेकर केंद्र सरकार ने बिहार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया था.लेकिन अबतक महज बीस फीसदी रासि हीं दी गई है.आपदा प्रबंधन मंत्री के बयान के बाद बिहार और केंद्र सरकार के रिश्तों के बीच की तनातनी खुलकर सामने आ गई है.

गौरतलब है कि जल जमाव को लेकर बीजेपी के नेताओं ने जमकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा.केंद्र सरकार ने राहत बचाव का श्रेय अपने मंत्रियों और नेताओं को दे दिया.लेकिन अब जब बिहार को आर्थिक मदद की दरकार है, केंद्र सरकार ने 600 करोड़ देने का एलन कर चुप्पी साध ली है.

TAGGED:
Share This Article