बिहार के किशनगंज के सांसद मौलाना असरारूल हक के निधन से कोशी में शोक की लहर

City Post Live

बिहार के किशनगंज के सांसद मौलाना असरारूल हक के निधन से कोशी में शोक की लहर

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के किशनगंज से सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी का आज शुक्रवार की सुबह निधन हो गया है.सूत्रों के अनुसार अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई है.कासमी को सुबह सुबह दिल का दौरा पड़ा था. कासमी किशनगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस के सांसद और वरिष्‍ठ नेता थे. इनकी उम्र 76 साल थी. वहीं परिवार में तीन बेटे और दो बेटियां हैं.

कासमी जमीयत उलेमा ए हिंद के स्‍टेट प्रेसीडेंट भी रह चुके हैं. वहीं 2009 में कांग्रेस से किशनगंज विधानसभा सीट जीतने के बाद 2014 के आम चुनावों में न केवल कासमी ने भाजपा के खिलाफ सीट जीती बल्कि राज्‍य में सबसे ज्‍यादा वोटों के अंतर से जीती.कासमी के निधन की खबर से कोशी में शोक की लहर फ़ैल गई है. लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुँचने लगे हैं. सिटी पोस्ट लाइव के रिपोर्टर के अनुसार राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं का पहुंचना शुरू हो गया है.

सूत्रों के अनुसार सांसद बहुत दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. अस्वस्थ के वावजूद वो राजनीतिक रूप से बहुत सक्रीय थे. लोगों से मिलना जुलना उन्होंने बंद नहीं किया था.वो बहुत मिलनसार और लोगों के सबसे बड़े हमदर्द थे. उनके निधन से उनके विरोधी भी दुखी हैं.लोगों का कहना है कि उन्होंने कोशी के एक ऐसे नेता को खो दिया है , जो हमेशा सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे के लिए काम किया.

Share This Article