बिहार कैबिनेट की बैठक में 20 एजेंडों पर लगी मुहर,शिक्षकों को मिलेगा बकाया वेतन

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाईव: पटना के संवाद भवन में मंगलवार को हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 20 एजेंडों पर मुहर लगाई गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं, जिसमें राज्य के नियोजित शिक्षकों के बकाया वेतन के भुगतान के लिए कुल 143 करोड़ राशि निर्गत की गई है. इसके तहत पंचायत शिक्षक से लेकर नगर शिक्षक तक को इसका लाभ मिलेगा. इसके साथ ही सिर्फ तीन वर्ग यानी A, B और C कैटेगरी के कर्मचारी  होंगे. पथनिर्माण विभाग में संविदा पर बहाल 88 अभियंताओं का सेवा विस्तार किया जाएगा वहीँ IGIMS के फैकल्टी सदस्यों को AIIMS के अनुरूप वेतन दिया जाएगा।

कैबिनेट बैठक में PMCH में किडनी ट्रांसप्लांटेशन के 88 नये पद सृजित करने का भी फैसला लिया गया है. इसके साथ ही राज्य कर्मियों के लिए नया पे लेवल तय किया गया और चतुर्थवर्गीय शब्द को हटा दिया गया है। आपको बता दें कि किशनगंज के फिशरिज कालेज के लिये भी नए पदों का सृजन करने पर मुहर लगाई गई है. बैठक के दौरान श्री श्री 108 शरण निवास बाबा महतो साहब मेला को राजकीय दर्जा दिया गया है.

यह भी पढ़ें – मोदी सरकार के 4 साल पुरे,बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने कहा-देश में हुए कई बदलाव

Share This Article