आज से विधानमंडल का बजट सत्र, कल पेश होगा बिहार का बजट

City Post Live

आज से विधानमंडल का बजट सत्र, कल पेश होगा बिहार का बजट

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज सोमवार से शुरू हो रहा है.इस बजट सत्र के बहुत हंगामेदार होने की संभावना है.चुनावी साल में विपक्ष सरकार की घेराबंदी की तैयारी कर चूका है. बजट सत्र के पहले दिन सुबह के 11:30 बजे राज्यपाल का अभिभाषण होगा जिसके बाद दोनों सदनों में बिहार का आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट भी पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री सुशील मोदी आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करेंगे. इसके साथ ही पहली बार पर्यावरण पर भी रिपोर्ट पेश होगा साथ ही ई गवर्नेस और पर्यावरण पर दो रिपोर्ट पेश की जाएंगी.

31 मार्च तक चलने वाले बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में कुल 22 बैठकें होंगी. सोमवार की शाम ही 4:00 से 6:00 तक विधानसभा के 100 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में सेंट्रल हॉल में दास्तान ए जालिया वह दस्ताने चोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

सोमवार को आर्थिक सर्वेक्षण पेश होने के बाद मंगलवार को बिहार का बजट सदन में पेश होना है. विधानमंडल का बजट सत्र 31 मार्च तक चलना है इसको लेकर विभिन्न पार्टियों के विधानमंडल दल की बैठक भी आज शाम को ही बुलाई गई है. विधानमंडल कि सत्र की शुरुआत से पहले दोनों सदनों के अध्यक्ष व सभापति ने विपक्ष से सहयोग की अपील की थी लेकिन इस बार भी सत्र के हंगामेदार होने की पूरी आशंका है.

Share This Article