22- 23 अगस्त को बिहार BJP की कार्यसमिति की मीटिंग, बनेगी चुनाव की रणनीति.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :एकबार फिर से  बिहार बीजेपी चुनाव की तैयारी में जुट गई है.BJP के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने 22- 23 अगस्त को  प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुलाई है.वर्चुअल रैली के जरिये सबसे पहले चुनावी शंखनाद कर चुकी बीजेपी इस बैठक में आगे की चुनावी रणनीति तय करेगी. डॉ संजय जायसवाल की अध्यक्षता में 22- 23 अगस्त को होनेवाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री संतोष प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव व चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस वर्चुअल माध्यम से कार्यसमिति की बैठक से जुड़ेंगे .वो अपने नेताओं को आगामी रणनीति पर काम करने का निर्देश देंगे.

प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल के अध्यक्ष बनने के बाद और प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा के बाद यह पहली बैठक होगी. अक्टूबर नवंबर महीने में होने वाले विधानसभा चुनाव में सहयोगी जेडीयू लोजपा के साथ समन्वय पर भी विचार विमर्श होगा. 2 दिनों तक चलने वाली बैठक में संगठन से लेकर सरकार के कामों पर विचार किया जाएगा और फिर आगे की रणनीति तय की जाएगी. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाजपा नेताओं को मिशन 2020 को लेकर केंद्र की मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने के साथ ही बिहार सरकार द्वारा किए गए कामों को जन जन तक पहुंचाने की रणनीति बनेगी.चुनावी मुद्दे तय होगें और विपक्ष पर हमले की रणनीति बनेगी.

TAGGED:
Share This Article