बिहार विधानसभा अध्यक्ष पहुंचे गया, कोरोना से मुक्ति के लिए विष्णुपद मंदिर में की पूजा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में बजट सत्र जारी है. इसी बीच विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा आज गया पहुंचे. इस दौरान वे गया के विष्णुपद मंदिर में पहुंचे. जहां उन्होंने कोरोना से मुक्ति के लिए भगवान विष्णु और मां मंगला गौरी के दर्शन किये और मंदिर में विशेष पुजा-अर्चना की. बता दें कि, बिहार में कोरोना के पॉजिटिव केस में दिन-प्रतिदिन वृद्धि हो रही है. वहीं इसे लेकर बिहार सरकार द्वारा सख्त निर्देश भी दिए गए हैं.

इसके बाद उन्होंने मंदिर के चारों ओर घूम-घूम कर मंदिर की सुरक्षा एवं महत्व को भी जाना है. वहीं इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा सहित अन्य कई भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, माता से आत्मनिर्भर बिहार की कामना है और सभी कोई इसमें सहयोग करेंगे तो बेहतर होगा.

गया से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article