शिवानंद तिवारी का बड़ा बयान, तेजप्रताप यादव अब आरजेडी पार्टी का हिस्सा नहीं

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव इन दिनों अपने ही काम को लेकर व्यस्त हैं. उन्होंने अपना एक अलग संगठन बना लिया लिया है और आरजेडी से अलग अपना रास्ता खोज लिया है. इतना ही नहीं तेजप्रताप यादव ने अपने संगठन का नया चिह्न भी दिया है. तेजप्रताप यादव की इन सभी गतिविधियों को लेकर राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने तेजप्रताप यादव को आरजेडी का हिस्सा नहीं होने की बात कही है.

दरअसल, कल एक कार्यक्रम के दौरान शिवानंद तिवारी ने कहा कि, ‘तेज प्रताप यादव को निष्कासित करने का कहां सवाल है, वे तो खुद से ही निष्कासित हो चुके हैं. इस बयान के बाद अब एक बार फिर से कयास लगाये जाने शुरू हो गए हैं कि पार्टी में खटपट है और सब कुछ ठीक नहीं है. बता दें कि, तेजप्रताप यादव ने छात्र जनशक्ति परिषद बनाया है और इसका चिह्न बांसुरी रखा है. खबरें सामने आई थी इस परिषद का चुनाव चिह्न पहले लालटेन ही था.

तेजप्रताप यादव ने ही स्वीकार किया है कि, उन्हें लालटेन चिह्न का इस्तेमाल करने से मना कर दिया गया. हालांकि, तेजप्रताप यादव ने इस तरह का कुछ बयान दिया है या नहीं, इस पर शिवानन्द तिवारी ने कुछ भी नहीं कहा. लेकिन, तेजप्रताप यादव के इस तरह के रवैये और शिवानंद तिवारी के इस बयान के बाद चर्चाएं तेज हो गयी है कि तेजप्रताप यादव आरजेडी में हैं या नहीं.

Share This Article