सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि अंततः हेमंत सोरेन सरकार को जनहित के बड़े मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के दबाव के कारण झुकना पड़ा। प्रतुल ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद श्री दीपक प्रकाश ने भी एक लंबे समय से निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमण के इलाज की दरों को जारी करने के लिए राज्य सरकार पर दबाव बनाकर रखा था ।प्रदेश भाजपा भी इस मुद्दे पर मुखर रही और अलग-अलग प्लेटफार्म से इस पर अपनी आवाज बुलंद करती रही थी। सभी पड़ोसी राज्यों ने इलाज की दरों को तय कर दिया था। लेकिन झारखंड सरकार सोई हुई थी।
अंतत भाजपा को आंदोलन की धमकी देनी पड़ी जिसके फलस्वरूप आखिरकार एक लंबे अंतराल के बाद हेमंत सरकार ने प्राइवेट अस्पताल में इलाज की दरों को जारी कर दिया है। लेकिन प्रदेश भाजपा अभी भी मानती है कि राज्य सरकार को निजी अस्पतालों के इन दरों में और कमी लाने की आवश्यकता है। झारखंड भाजपा जनहित के मुद्दों के सवाल पर हमेशा मुखर रहेगी