स्ट्रीट वेंडर्स के लिए लिया गया बड़ा फैसला, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत मिलेंगे 10 हजार रुपये

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में स्ट्रीट वेंडर्स की किस्मत जल्द ही चमकने वाली है. दरअसल, प्रधानमन्त्री स्वनिधि योजना के तहत सभी स्ट्रीट वेंडरों को करीब 10-10 हजार रुपये तक का कर्ज दिया जायेगा. वहीं अब स्ट्रीट वेंडर्स इस योजना के तहत अपने कार्य के लिए 10 हजार रुपये का कर्ज ले सकते है.

दरअसल, बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर यादव 17वें स्ट्रीट वेंडर्स दिवस में भाग लेने पहुंचे थे. इस दौरान ही उन्होंने कहा कि, वह हाल ही में पीएम मोदी से मिलने गए थे. इस दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी ने तारकिशोर प्रसाद से कहा था कि स्वनिधि योजना का लाभ पहुंचाने के लिए वेंडर्स जोन बनाकर बैंक से कर्ज दिलाया जाये. जिससे की स्ट्रीट वेंडर्स को एक स्थायित्व प्रदान किया जा सके.

बता दें कि, सरकार के इस बड़े फैसले से स्ट्रीट वेंडरों को बहुत मदद मिलेगी. इसके साथ उन्हें अपना जीवन आसानी से व्यतीत करने में भी सहायता मिलेगी. इस योजना के तहत कोई भी स्ट्रीट वेंडर कार्यशील पूंजी कर्ज लेने के लिये बैंक में अप्लाई कर सकते हैं और फिर मासिक क़िस्त में इसे वापस कर सकते हैं. लॉकडाउन के वक़्त भी स्ट्रीट वेंडर्स पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा था और सरकार के इस फैसले से उन्हें आर्थिक सहायता मिलेगी.

Share This Article