विधायक के इस्तीफे पर बोली जेडीयू-‘नहीं बख्शे जाएंगे भू माफिया’

City Post Live - Desk

विधायक के इस्तीफे पर बोली जेडीयू-‘नहीं बख्शे जाएंगे भू माफिया’

सिटी पोस्ट लाइवः अपने विधायक श्याम बहादुर सिंह के इस्तीफे के बाद जेडीयू का बयान सामने आया है। जेडीयू ने कहा है कि हम राजद की तरह भू-माफियाओं को बख्शने वाले नहीं हैं। आपको बता दें बिहार के बड़हरिया से जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के घर जाकर अपना इस्तीफा सौंपा हांलाकि तब वशिष्ठ नारायण सिंह अपने घर पर नहीं थे। विधायक के इस्तीफे पर जदयू की प्रतिक्रिया भी सामने आयी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि श्याम बहादुर सिंह ने अपनी भावना व्यक्त की है. इस मामले में सरकार संज्ञान में लेकर जो भी प्रशासकीय अधिकारी लीपापोती कर रहे होंगे तो उनके खिलाफ भी कठोरतम कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि भूमाफियाओं को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाएगा.नीरज कुमार ने विधि व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजबल्लभ यादव और शहाबुद्दीन जैसे माफिया को राजद ने पाला है और आज तक पार्टी से बाहर नहीं निकाला. उन्होंने कहा कि चाहे जो भी हो लेकिन हमने कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की.

TAGGED:
Share This Article