सिटी पोस्ट लाइव : राष्ट्रीय जनता दल ने स्थापना दिवस के अवसर पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर डीज़ल पैट्रोल की बढ़ती कीमत एवं महंगाई को लेकर आहूत साइकिल मार्च के क्रम में रविवार को पूरे बिहार में जिला अनुमंडल एवं पंचायत स्तर पर जुलूस की शक्ल में साइकिल मार्च राजद के कार्यकर्ताओ के द्वारा निकाली गई। डेहरी विधान सभा क्षेत्र से राजद पूर्व प्रत्याशी सह प्रदेश महासचिव फिरोज हुसैन के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने भी में साइकिल मार्च डेहरी कर्पूरी चौक से अम्बेडकर चौक, कैनाल रोड ,स्टेशन रोड से पाली रोड होते हुये पुनः कर्पूरी चौक पर पहुँच कर समाप्त किया।
राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना दिवस हर वर्ष मनाए जाते आ रहे है लेकिन कोरोना काल की वजह से इस बार कुछ अलग तरीके से मनाया गया। पार्टी पेट्रोल,डीजल की बढ़ती कीमत एवं महंगाई को लेकर विरोध में साइकिल चलाकर केंद्र सरकार का विरोध करतीं दिखी। साइकिल मार्च के दौरान सिटी पोस्ट लाइव से फिरोज हुसैन ने कहा कि इस सरकार से गरीब जनता त्रस्त हो चुकी है। न किसी को रोजगार मिल रहा है, न कोरोना में उन्हें इलाज मिल पा रहा है।
तेल की बढ़ती कीमतों के कारण ट्रांपोटेसन चार्ज बढ़ते जा रहे है जिसके वजह से खाद्यान्न सामग्रियों सहित सभी अन्य सभी तरह के सामानो की कीमते लगातार बढ़ रही है। अंतराष्ट्रीय बाज़ार में क्रूड ऑयल सस्ती है फिर भी मोदी सरकार दिन प्रति दिन पेट्रोल डीज़ल के दामों को बढ़ाते जा रही है। सरकार जब तक महंगाई में लगाम नही लगती तब तक राजद का आंदोलन जारी रहेगा । साइकिल मार्च में अहतर ईमाम,अशोक भारद्वाज, अमरेंद्र पाल ननकू यादव,शहनवाज खान, जितेंद्र यादव,पिन्टू राम, महफूज अंसारी,धनंजय सिंह,महमुद हुसैन, तुसार यादव,बिट्टू यादव, सोनू सिंह सम्राट, रिंकु खान,सालू यादव,सम्राज सिंह एवं पीर मोहम्मद राइन सहित सैकड़ों की संख्या में राजद के कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्तिति दर्ज कराई।
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट