भीम आर्मी का नया प्लान, 18 अप्रैल को कर सकते हैं दिल्ली जाम

City Post Live - Desk

एक बार फिर से भीम आर्मी सुर्खियों में आ गई है.भीम आर्मी के मुखिया राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह ने आर्मी का नया प्लान बताकर सुरक्षा एजेंसियों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. भीम आर्मी के इस नए प्लान से 18 अप्रैल को दिल्ली जाम हो सकती है. दिल्ली की सड़कों पर अफरा-तफरी मच सकती है.

शनिवार को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में एक प्रेसवार्ता के दौरान विनय ने बताया कि 18 अप्रैल को देशभर के दलित संसद मार्ग पर आकर गिरफ्तारी देंगे. उन्होंने बताया कि इसके लिए खासतौर से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा सहित कई राज्यों में संपर्क किया जा रहा है.
उनका कहना है कि इस गिरफ्तारी अभियान के लिए उन्होंने दलित समाज सहित ओबीसी, अल्पसंख्यकों से भी अपील की है. उनका कहना है कि 2 अप्रैल के भारत बंद की सफलता से घबराकर केन्द्र और भाजपा शासित राज्यों की सरकार दलित युवकों का उत्पीड़न कर रही हैं.

झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है. उनका आरोप था कि पुलिस रात के वक्त युवकों को उठाकर ले जाती है और थाने पर मौजूद दूसरे लोग उन युवकों की पिटाई करते हैं. रात में पुलिस घरों में दबिश दे रही है. महिलाओं और बच्चों के साथ भी बुरा बर्ताव किया जा रहा है. प्रेसवार्ता के दौरान दलित चिंतक अनिल चमड़िया ने बताया कि पुलिस के इसी उत्पीड़न के विरोध में हमने सरकार से मांग की है कि वह इस संबंध में एक जांच कमेटी का गठन करे.

Share This Article