सिटी पोस्ट लाइव: आज महागठबंधन के द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया है. वहीं इसका असर बिहार में भी जबरदस्त देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में आज बेगूसराय में राजद के प्रदेश महासचिव अशोक यादव के नेतृत्व में भारत बंद को लेकर शहर के बस स्टैंड के निकट एनएच 31 को जामकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. आज फिर से कानून वापस लेने को लेकर भारत बंद बुलाई गई है.
इस बंद को राजद का पूर्ण समर्थन मिल रहा है. इसके साथ ही बिहार विधानसभा में पुलिस बिल पास कराने के दिन विधानसभा में विधायकों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की गई थी, इसको लेकर राजद आज सड़क पर उतरकर सड़क जाम किया है. राजद नेताओं ने पुलिस बिल और किसी कानून बिल को वापस लेने की मांग को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
वहीं अशोक यादव ने कहा कि, जिस तरह से विधानसभा में विधायकों के साथ लात घुसों से पिटाई की गई वह लोकतंत्र के लिए काला अध्याय है. बिहार सरकार बिहार पुलिस बिल वापस ले और केंद्र सरकार कृषि कानून बिल वापस ले नहीं तो महागठबंधन लगातार इसके खिलाफ आंदोलन करेगी.
बेगूसराय से जीवेश तरुण की रिपोर्ट