City Post Live
NEWS 24x7

मतगणना से पहले तेजस्वी ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, JDU ने दी यह प्रतिक्रिया

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा की दो खाली सीटों के लिए 30 अक्टूबर को मतदान हो चुके थे. जिसके बाद आज वोटों की गणना करायी जा रही है. इस दौरान तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों जगहों पर सुरक्षा को लेकर पुख्ता इन्तेजाम किये गए हैं. यह चुनाव बिहार के तमाम बड़े नेताओं के लिए बेहद ख़ास माना जा रहा है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कल ही दरभंगा पहुंच गए हैं और खुद ही सभी गतिविधियों पर नजर रख रहे. आज उन्होंने मतगणना से पहले ही एक बार फिर से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

दरअसल, तेजस्वी यादव ने बेरौल SDO के संजीव कुमार पर वहां के डीलर सरोज मुखिया को सरकारी फोन से फोन कर धमकाने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं तेजस्वी यादव का कहना है कि, उन्होंने इन मामले की शिकायत चुनाव आयोग से कर दी है. बता दें कि, इससे पहले भी तेजस्वी यादव ने मतगणना के दौरान गड़बड़ी की बात कही थी. साथ ही मतदान होने के एक दिन पहले कुशेश्वरस्थान में एक दागी पुलिस अधिकारी की नियुक्ति को लेकर सवाल उठाया था. धांधली का आरोप लगाए जाने के बाद उक्त अधिकारी को चुनावी ड्यूटी से हटा दिया गया था   

वहीं, अब एक बार फिर से सरकार के अधिकारी पर उन्होंने सवाल खड़ा कर दिया है. वहीं, तेजस्वी यादव के इस आरोप के बाद जदयू नेता ने भी उन पर हमला कर दिया. जदयू विधायक और दरभंगा जिला के अध्यक्ष विनय चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने नौटंकी करने में अपने पिता लालू प्रसाद यादव को भी पछाड़ दिया है. साथ ही कहा कि, दोनों सीटों पर राजद की हार निश्चित है. चुनाव हारते ही अदृश्य शक्ति के जैसे तेजस्वी यादव एक बार फिर से गायब हो जाएंगे. ऐसे में अब यह उपचुनाव काफी ख़ास माना जा रहा है. सभी की निगाहें इस पर टिकी हुई है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.