कन्हैया कुमार पर बेगूसराय में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज, हो सकते हैं गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में जेएनयू के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर हमला का मामला काफी तूल पकड़ने लगा है. इस मामले में दोनों पक्ष थाने पहुंच गए हैं. कन्हैया कुमार के काफिले पर हमला करने के आरोपी पूजा पंडाल के लोगों ने भी भगवानपुर थाने में मामला दर्ज कराया है. इसमें उन्होंने कन्हैया समेत 30 लोगों पर FIR दर्ज कराया है. सभी पर मारपीट करने और आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है. कन्हैया पर FIR दर्ज कराने वाले सोनू कुमार को बजरंग दल का कार्यकर्ता भी बताया जा रहा है.
दूसरी ओर कन्हैया कुमार ने भी अपने काफिले पर हुए हमला मामला में चार नामजद के साथ ही 25 अज्ञात पर मामला दर्ज कराया है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. सोनू ने भगवानपुर थाने में 147, 149, 307, 504, 295 समेत कई अन्य धाराओं में कन्हैया कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
गौरतलब है कि इससे पहले जानकारी मिलते ही पुलिस बल के वहां पहुंचने की चर्चा है. इस घटना से कन्हैया कुमार के समर्थकों में काफी आक्रोश है. कन्हैया के समर्थकों ने हमला करने का आरोप बजरंग दल के लोगों पर लगाया है. वहीं घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. बता दें कि बेगूसराय के बीहट में कन्हैया कुमार का घर है. जेएनयू के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया अपने राजनीतिक दौरे के क्रम में बेगूसराय के भगवानपुर में थे. वे दहिया गांव से जा रहे थे. उनके साथ गाड़ियों का काफिला था. इतना ही नहीं, भगवान के प्रखंड प्रमुख शत्रुघ्न कुमार भी साथ में थे.
बताया जाता है कि भगवान के दहिया गांव से जब काफिला गुजर रहा था, तो उस समय अंधेरा होने को था. इसी क्रम में कन्हैया कुमार के काफिले पर कुछ युवाओं ने हमला कर दिया. वे सब मंसूरचक में सभा आयोजित कर बेगूसराय लौट रहे थे. इसी दौरान अराजकतत्वों ने हमला कर दिया.उधर कन्हैया ने पथराव की घटना के बाद सत्ता में बैठे लोगों के इशारे पर काफिला पर हमला करने का आरोप लगा दिया . कन्हैया के समर्थकों इस हमले को लेकर काफी गुस्सा है और सरकार से दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.गौरतलब है कि रविवार को कन्हैया कुमार के समर्थकों द्वारा पटना एम्स में हंगामा और मारपीट किये जाने का मामला दर्ज किया गया था. इस मामले को लेकर अभी आरोप प्रत्यारोप जारी ही था तबतक बेगूसराय में यह दूसरा मामला मारपीट का हो गया है.