सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी अब राजनीतिक क्रियाकलाप को छोड़कर यौन शोषण के आरोप में फंसे सलाहकार सुनील तिवारी की वकालत करने में जुटे है। सुप्रियो भट्टाचार्य ने आज रांची में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बीजेपी में दोबारा शामिल होने के बाद बाबूलाल मरांडी अपने उस व्यक्तिगत कर्मचारी को बचाने में लगे है,जिस पर काफी गंभीर आरोप लगे है । उन्होंने कहा कि सुनील तिवारी पार्टी का प्राथमिक सदस्य तक नहीं है, लेकिन वे उसके बचाव के लिए बीजेपी मुख्यालय के मंच का उपयोग कर रहे है। यह घटना काफी शर्मनाक है।
जेएमएम प्रवक्ता ने कहा कि झारखंड में मानव तस्करी पर अंकुश कैसे लगाया, तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार मुस्तैदी से काम कर रही है। सभी ने देखा कि सत्ता में आने के बाद से लेकर अब तक पूरे कोरोना काल में किस तरह से बड़ी संख्या में राज्य की बेटियों को रेस्क्यू कराने का काम किया। कई रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाकर, बस अड्डों पर निगरानी रख बच्चियों की तस्करी पर लगाम लगाया गया।
सरकार प्रयास करती रही कि बेटी घर में सुरक्षित ही न रहे,बल्कि उन्हें प्रशिक्षित कर आजीविका मिशन द्वारा जीविकोपार्जन की व्यवस्था भी करें, लेकिन बच्चियों के तस्करी को रोकने के काम से काबूलाल मरांडी को काफी तकलीफ हो रही है। सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि किसी व्यक्ति पर लगे आरोप की पुलसि जांच शुरू करते है, तो जांच के नतीजे आने के पहले ही बाबूलाल सर्वाच्च न्यायालय के न्यायाधीश बनकर सर्टिफिकेट देना शुरू कर देते है।