सिटीपोस्टलाइव: बाबा रामदेव ने कहा कि बिहार में विद्या का सबसे बड़ा केन्द्र पतंजलि खोलेगा.पतंजलि योग पीठ द्वारा दीपनगर स्टेडियम में आयोजित योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर के दूसरे दिन बाबा रामदेव ने कहा कि भले ही इसे बनाने में कुछ समय लग जाए लेकिन वह इसे जरूर पूरा करेंगे.उन्होंने कहा कि बिहारियों का दिमाग सबसे तेज होता है और देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में बिहारी अव्वल रहते हैं. नॉलेज में बिहार नंबर वन है और जो नॉलेज में नंबर वन होता है वह पूरी दुनिया में नंबर वन होता है. चाहे कृषि या उद्योग में नंबर वन हो या न हो.
रामदेव बाबा ने कहा कि उन्होंने गरीबी को बहुत करीब से देखी है और नहीं चाहते कि किसी और को ज्ञान के लिए जूझना पड़े.बाबा रामदेव ने कहा कि बिहार में लोग खेत बेचकर भी बच्चों को पढ़ाते हैं.उन्होंने बिहार में शिक्षा का ऐसा केन्द्र खोलने का एलान किया जहाँ भारतीय परंपरा पर आधारित आधुनिक उच्च व तकनीकी शिक्षा दी जाएगी और किसी गरीब, विद्यार्थी को मलाल नहीं रहेगा कि वह उच्च शिक्षा के लिए बड़े जगहों पर नहीं जा सका.