City Post Live
NEWS 24x7

औरंगाबाद : JDU के पूर्व MLC राजद में हुए शामिल, नेता प्रतिपक्ष की उपस्थिति में थामा राजद का दामन

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा की दो खाली सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं. इसको लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी जीत सुनिश्चित करने में जुटी हुई है. इस बीच राजद ने जदयू को बड़ा झटका दिया है. दरअसल, जदयू के पूर्व एमएलसी अनुज कुमार ने राजद का दामन थाम लिया है. अनुज कुमार ने औरंगाबाद में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की उपस्थिति में राजद की सदस्यता ग्रहण की है. बता दें कि, औरंगाबाद में मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. जहां, तेजस्वी यादव ने जनता को संबोधित भी किया.

इस दौरान भी तेजस्वी यादव ने जदयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलने का मौका नहीं छोड़ा. इस दौरान तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा 2020 की चर्चा करते हुए कहा कि, बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के बाद डबल इंजन वाली सरकार के हाथ-पांव फूल गए थे. आरजेडी सत्ता में आने वाली थी. लेकिन, चार बजे ही काउंटिंग रोक दी गई. उस दौरान वोटों की गिनती पूरी नहीं की गई. तभी हम समझ गए थे कि दाल में कुछ काला है.

आगे उन्‍होंने कहा कि, महागठबंधन को पूरे बिहार में 1 करोड़ 56 लाख वोट मिले थे. डबल इंजन माने NDA को एक करोड़ 56 लाख 12 हजार वोट आए थे. वोटों में केवल 12 हजार वोटों का अंतर था. इससे ही जनता अंदाजा लगा चुकी थी कि क्‍या हुआ और सत्ता कैसे आई? तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि, नीतीश कुमार अपने बलबूते पर सीएम नहीं बने हैं. बता दें कि, तेजस्वी यादव ने आज प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया था और उस दौरान भी उन्होंने सीएम और सरकार की पोल खोल कर रख दी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.