6 हजार घूस लेते सहायक इंजीनियर गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाइव :पूर्व- मध्य रेलवे के दानापुर डिवीजन में सहायक इंजीनियर के पद पर तैनात स्कंद कुमार को बुधवार को सीबीआई टीम ने 6 हजार रुपये घूस लते हुए पकड़ा| खबरों के मुतबिक स्कंद कुमार ने बिल पास करने के िलए एक ठेकेदार से रिश्वत की मांग की थी जिसकी शिकायत मिलते ही सीबीआई टीम मौके पर पहुँच गई थी| शुरूआती जांच के बाद सीबीआई की भ्रष्ट्राचार निरोधक शाखा के एसीप नागेंद्र प्रसाद के निर्देश पर इंस्पेक्टर कुमार अभिनव ने दल बल के साथ घेराबंदी कर सहायक इंजीनियर को घूस लेते वक्त धर दबोचा| फिलहाल आरोपी इंजीनियर स्कंद कुमार को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है|

Share This Article