झारखंड में पांच चरणों में होगा विधानसभा चुनाव, आयोग ने किया तारीखों का ऐलान

City Post Live - Desk

झारखंड में पांच चरणों में होगा विधानसभा चुनाव, आयोग ने किया तारीखों का ऐलान

सिटी पोस्ट लाइव : चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. झारखंड में सभी 81 सीटों पर चुनाव होगा. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने आज बताया कि झारखंड में पांच चरणों में चुनाव होगा. 30 नवंबर को पहले चरण में 13 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. 7 दिसंबर को दूसरे चरण में 20 सीटों पर वोटिंग कराई जाएगी. तीसरे चरण में 17 सीटों पर 12 दिसंबर को चुनाव होगा. इसके अलावा चौथे चरण में 16 दिसंबर को 15 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. वहीं पांचवें चरण में 16 सीटों पर चुनाव होगा जिसके तहत 20 दिसंबर को वोटिंग होगी. झारखंड में 23 दिसंबर को मतगणना होगी और चुनावी नतीजों का एलान होगा.

पांच चरणों में चुनाव

पहला चरण (13 सीट) – 30 नवंबर
दूसरा चरण (20 सीट) – 7 दिसंबर
तीसरा चरण (17 सीट) – 12 दिसंबर
चौथा चरण (15 सीट) – 16 दिसंबर
पांचवां चरण (16 सीट) – 20 दिसंबर

बता दें झारखंड के 19 जिले नक्सल प्रभावित हैं. इनमें 13 जिले अतिनक्सल प्रभावित हैं. कुल मिलाकर 67 विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित हैं. ऐसे में इन जिलों में चुनाव कराना चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती होगी. झारखंड में 2 करोड़ 65 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. राज्य में सरकार बनाने के लिए 41 विधायकों का समर्थन जरूरी होगा. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 37 और आजसू को पांच सीटें मिली थीं. बाद में झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) के छह विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे जिसके बाद बीजेपी विधायकों की संख्या बढ़कर 43 हो गई थी. पिछले चुनाव में विपक्षी दलों की बात करें तो जेएमएम को 19, जेवीएम को 8, कांग्रेस को 6 और अन्य को 6 सीटों पर जीत मिली थी.

Share This Article