ASP मिथिलेश कुमार को उड़ाने की नाकाम कोशिश .

City Post Live

सिटीपोस्ट लाइव डेस्क : मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बुधवार की देर की शाम एक व्यक्ति ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी .इस गोलीबारी में एएसपी मिथिलेश कुमार बाल बाल बाख गए . सूचना मिलते ही नगर व मुफस्सिल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और इलाके में नाकेबंदी कर छापेमारी में जुट गयी. पुलिस ने गोली चलाने के आरोप में जिस युवक को गिरफ्तार किया वह शराब के नशे में धुत था. सदर एसडीपीओ सह एएसपी मिथिलेश कुमार पर फायरिंग को लेकर पुलिस महकमे की नींद उड़ गई है .

गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, 5 गोली व एक खोखा बरामद किया है . आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पकड़ में आये युवक से स्वयं एसपी आदित्य कुमार गहन तरीके से पूछताछ कर रहे हैं. एएसपी पर फायरिंग के पीछे की वजहों को जानने का प्रयास किया जा रहा है.

Share This Article