सिटी पोस्ट लाइव : आज शाम केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया.कैबिनेट विस्तार से पहले एक दर्जन पुराने मंत्रियों की छुट्टी हो गई.सबसे खास बात उन मंत्रियों को कैबिनेट से बाहर कर दिया गया है जो दिग्गज नेता माने जाते हैं. मोदी कैबिनेट में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस्तीफा दे दिया है. निशंक को स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देने को कहा गया था. इसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. श्रम मंत्री संतोष गंगवार,थावरचंद गहलोत ने भी इस्तीफा दे दिया है. बंगाल से आने वाली केंद्रीय मंत्री देबोश्री चौधरी से भी इस्तीफा ले लिया गया है. सदानंद गौडा,स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन बंगाल से आने वाले बाबुल सुप्रियो,प्रताप सारंगी को भी इस्तीफा देने को कहा गया है.लेकिन अश्वनी चौबे की कुर्सी बच गई है.गौरतलब है कि हर जगह अश्वनी चौबे से इस्तीफा लिए जाने की खबर चल रही थी.लेकिन बाहर किये जानेवाले मंत्रियों की जो सूची सामने आई है उसमे अश्वनी चौबे का नाम नहीं है.
आज ही पटना से दिल्ली गये स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के की खबर आई. लेकिन हटाए गए 12 मंत्रियों की लिस्ट में अश्विनी चौबे का नाम नहीं है. अश्विनी चौबे बिहार के दौरे पर थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अश्विनी चौबे को आज दिल्ली बुलाया गया था. दोपहर में वे पटना से दिल्ली गये हैं. अब अपनी कुर्सी बच जाने के बाद अश्वनी चौबे ने प्रेस रिलीज़ जारी कर मोदी के नए मंत्रिमंडल गठन के लिए बधाई दी है.गौरतलब है कि आज शाम 6 बजे मोदी कैबिनेट का विस्तार हुआ है. इस विस्तार में JDU के राष्ट्रिय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और एलजेपी के पशुपति पारस मंत्री बनाए गये हैं.माना जा रहा है कि नीतीश कुमार की वजह से पशुपति पारस को मंत्री पद मिला है. रविशंकर प्रसाद जैसे बड़े नेता को मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.