विश्वास का खत्म हुआ विश्वास, कहा- अरविंद केजरीवाल आदतन झूठे हैं
सिटी पोस्ट लाइव : वैसे तो नेताओं के ऊपर कई लांछन लगते ही रहते हैं लेकिन कोई उन लांछन के लिए माफ़ी मांगे ये बहुत कम देखने को मिलता है. इतना ही नहीं जिस पार्टी को वे लीड करते हैं उसी पार्टी के बड़े चेहरे पर ये आरोप की वे आदतन झूठे हैं. ये मामला किसी और का नहीं बल्कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का हाल है. लगातार विवादों में फंसे रहने वाली पार्टी के कुमार विश्वास का अब विश्वास केजरीवाल से खत्म हो चूका है. कुमार विश्वास ने भी अरविंद केजरीवाल की तरह वित्त मंत्री अरुण जेटली से माफी मांगी है. वहीं केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम आदमी पार्टी नेता और कवि कुमार विश्वास पर किया मानहानि का मुकदमा भी वापस ले लिया है. ऐसे में कई महीनों से लंबित मामला भी खत्म हो गया है.
विश्वास ने अरुण जेटली को एक पत्र लिख कर पूरे मामले में अपना पक्ष स्पष्ट किया है. इसी पत्र के बाद अरुण जेटली ने यह मुकदमा वापस ले लिया. विश्वास ने पत्र में लिखा है कि अपनी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के कहने पर ही उन्होंने, पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं और प्रवक्ताओं ने उनकी बात दोहराई थी लेकिन अब अरविंद केजरीवाल उनके सम्पर्क में नहीं हैं और झूठ बोल कर स्वयं ही गायब हो गए हैं. विश्वास ने लिखा है कि अरविंद आदतन झूठे हैं और पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते उन्होंने सिर्फ अरविंद की बात दोहराई थी. उन्होंने पत्र में लिखा कि अरविंद केजरीवाल ने उन्हें, पार्टी कार्यकर्ताओं और देश को धोखे में रख कर कुछ तथाकथित सबूतों का हवाला देते हुए जेटली पर आरोप लगाए थे.
बता दें कि विश्वास द्वारा अरुण जेटली से माफ़ी मांगे जाने के बाद मोबाइल के जरिए जेटली के वकीलों ने कोर्ट को बताया कि वो मानहानि का केस खत्म करना चाहते हैं, क्योंकि कुमार विश्वास ने अरुण जेटली को खत लिखकर माफी मांग ली है. अब इस मामले में दोनों की तरफ से कोर्ट में एक ज्वाइंट अप्लीकेशन लगाई जाएगी और कोर्ट इस मामले को पूरी तरह से खत्म कर देगा. अब देखना है कि इस तरह के ख़त भेजे जाने के बाद आम आदमी पार्टी में किस प्रकार का कोहराम मचता है.
ये भी पढ़ें- एडीएम के पुत्रों की गुंडई, ठेकेदार पर खूब बरसाई गोलियां