कटघरे में पुलिस ,शराब के अवैध धंधे के आरोप में गिरफ्तार थानेदार फरार

City Post Live

सिटीपोस्टलाईव:कटघरे में पुलिस ,शराब के अवैध धंधे के आरोप में गिरफ्तार थानेदार फरार :शराबबंदी के सबकी दूकान बंद करवा कर अपना शराब का कारोबार चमकाने वाला गया का पुलिस वाला ,पुलिस गिफ्ट में आने के बाद भी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.गौरतलब है कि बिहार सरकार  दो साल से शराबबंदी को सफल बनाने के लिए एडी-चोटी का जोर लगाए हुए है.फिर भी शराब का अवैध कारोबार थामने का नाम नहीं ले रहा.सबके सामने यक्ष सवाल था –आखिर कहाँ से बाज़ार में बिक रही है शराब. इस यक्ष प्रश्न का जबाब गया से ही बिहार को शनिवार को मिल गया.

कटघरे में पुलिस ,शराब के अवैध धंधे के आरोप में गिरफ्तार थानेदार फरार: जबाब जानकर आपके होश उड़ जायेगें.दांतों टेल उंगुली दबा लेगें.जी,हाँ शराब का यह कारोबार उन्ही पुलिसवालों के सरंक्षण में चल रहा है जो आये दिन शराब की खेप पकड़ कर वाहवाही लूट रहे हैं.गया एसएसपी ने गुप्त सूचना के आधार पर चाकंद थाना के मालिक यानी थानेदार के घर छापा मारा .इस छापेमारी में उसके घर से शराब माफिया के द्वारा दिया गया एक लाख 17 हजार रुपया बरामद हुआ.एसएसपी ने थानेदार के कमर रस्सी बंधवा दिया .थानेदार गिरफ्तार भी हो गया.उसकेचोर-सिपाही का खेल खेलने में माहिर यह थानेदार सबको चमका देकर थाने से फरार हो गया.एसएसपी के अनुसार  पकड़े जाने के बाद चंदौती थाने में उसे रखकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही थी. इस बीच वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर  फरार हो गया.एसएसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है.उसे रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, इसलिए चाकंद थाने में ही डीएसपी विधि व्यवस्था संजीव प्रभार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.

मामला क्या था ?

चाकंद थानाध्यक्ष ने शुक्रवार की रात नगर प्रखंड गन्नु बिगहा गांव से शराब से लदी एक बोलेरो और चार लोगों को पकड़ा था. एक स्थानीय जनप्रतिनिधि के हस्तक्षेप पर दो लोगों को छोड़ दिया. गाड़ी छोडऩे के लिए शराब तस्करों से तीन लाख रुपये की मांग की. तस्करों ने डेढ़ लाख रुपये का भुगतान कर दिया. एसएसपी को इसकी गुप्त सूचना मिल गई थी. उन्होंने एएसपी संजय भारती एवं डीएसपी संजीव प्रभार के साथ थानाध्यक्ष के सरकारी आवास की छानबीन की. वहां से 1.16 लाख रुपये बरामद होने के बाद एसएसपी ने तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया.

Share This Article