आज रिहा होंगें अर्जित शाश्वत.

City Post Live

सिटीपोस्टलाइव-बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के पुत्र अर्जित शाश्वत समेत सभी सात अभियुक्त आज भागलपुर सेन्ट्रल जेल से रिहा हो जायेगें .गौरतलब है कि भागलपुर स्थित नाथनगर हिंसा केस में अर्जित शाश्वत और एनी सात अभियुक्तों को कोर्ट ने जमानत दे दी थी लेकिन कागजी कारवाई नहीं होने के कारण वो कल रिहा नहीं हो पाए थे .जमानत मिलने के बाद अर्जित शाश्वत के समर्थकों ने सोसल मिडिया के जरिये कहा था कि सत्य परेशान हो सकता है,पराजित नहीं.

गौरतलब है कि हिन्दू नव वर्ष के मौके पर अर्जित ने एक जुलुश निकला था .उनके ऊपर सांप्रदायिक नारेबाजी कर साम्प्रदायिक हिंसा भड़काने का आरोप लगा था.इस मामले में उनके खिलाफ स्थानीय कोर्ट द्वारा वारंट जारी किया गया था .कोर्ट का फैसला  आने पर अर्जित कई दिनों तक फरार रहे थे और फिर पटना में 31 मार्च को सरेंडर किया था..वही कोर्ट ने तब उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था. हालांकि मंगलवार को  एडीजी-4 की कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है..

17 मार्च को हिंदू नववर्ष की शोभा यात्रा के दौरान भागलपुर के चंपानगर में दो पक्षों के बीच रोड़ेबाजी, आगजनी, फायरिंग की घटना हुई थी। इस घटना में पुलिस जवान समेत कई लोग घायल हो गए थे.मामले में एएसआई हरिकिशोर सिंह ने अर्जित समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. अरेस्ट वारंट के लिए कोर्ट पहुंची पुलिस को अदालत ने अधूरा बताते हुए लौटा दिया था. उस समय पुलिस ने सिर्फ अर्जित पर ही वारंट की अर्जी लगाई थी. कोर्ट ने एतराज जताते हुए कहा..कि मामले में अन्य आरोपियों के खिलाफ अर्जी क्यों नहीं डाली गई?

Share This Article