‘हम’ प्रवक्ता दानिश रिजवान पर आरा डीएम का बड़ा हमला ,उनके राइफल व रिवाल्वर का लाइसेंस रद किया

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव :भोजपुर डीएम ने अपने खिलाफ मोर्चा खोलने वाले  हिन्‍दुस्‍तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मो. दानिश रिजवान के खिलाफ बड़ी कारवाई कर दी है.जिलाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी संजीव कुमार ने दानिश रिजवान के राइफल एवं रिवाल्वर का लाइसेंस रद कर दिया है. जिला दण्डाधिकारी सह जिलाधिकारी ने यह कार्रवाई जमीन से संबंधित रंगदारी एवं आर्म्‍स एक्ट के मामले में उदवंतनगर थाने में दर्ज कांड संख्या 395/16 में की है.जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन व सदर अनुमंडल पदाधिकारी के गोपनीय चारित्रिक प्रतिवेदन एवं तमाम साक्ष्यों के आधार पर अपने न्यायालय में मो. दानिश रिजवान के राइफल व  रिवाल्वर की अनुज्ञप्ति को रद्द करने का फैसला सुनाया है.

हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मो. दानिश रिजवान के रद्द राइफल एवं रिवाल्वर के लाइसेंस रद होने के बाद शस्त्र को नगर थाने में जमा करने का आदेश दिया गया है. शस्त्र जमा नहीं करने की स्थिति में नगर थानाध्यक्ष को आर्म्‍स एक्ट के सुसंगत धाराओं के तहत एवं न्यायालय के आदेश के उल्लंघन के आलोक में सीआरपीसी 188 के तहत कानूनी कार्रवाई का भी आदेश जारी किया गया है.

उदवंतनगर थाने में जमीन से संबंधित रंगदारी एवं आम्र्स एक्ट के मामले में कांड संख्या 395/16 दर्ज किया गया था. इस कांड में हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मो. दानिश रिजवान एवं रामावतार यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. 20 नवम्बर 2016 को उदवंतनगर थाने में धारा 147, 148, 149, 341, 323, 379, 386, 504, 427 भादवि की धारा 120 बी , 405, 467, 471 के तहत मामला दर्ज किया गया था.

डीएम ने कहा कि  कानून को हाथ में लेने की छूट किसी को भी नहीं दी जायेगी. सशस्त्र अनुज्ञप्तिधारी को शस्त्र अधिनियम में वर्णित प्रावधानों का अनुपालन करना अनिवार्य है. शस्त्र धारण करने वाले चाहे जो भी व्यक्ति हों उन्हें अनुज्ञप्ति धारण की धाराओं का अनुपालन करना हर हाल में आवश्यक है. आत्मरक्षार्थ एवं संपत्ति की सुरक्षा के लिये शस्त्र की अनुज्ञप्ति निर्गत की जाती है. इसका दुरुपयोग करने वाले शस्त्र धारक स्वयं कानून के दायरे में आ जाते हैं एवं उनके विरुद्ध नियमानुकूल कार्रवाई होगी.

दरअसल एक विधायक को आरा सर्किट हाउस से जबरन निकाले जाने को लेकर एक दिन पहले ही दानिश रिजवान ने डीएम के खिलाफ मोर्चा खोला था.उन्होंने जिलाधिकारी पर सरकार के ईशारे पर जन-प्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार किये जाने का आरोप लगाया था.दानिश ने यह भी आरोप लगाया था कि पिछले दिनों सर्किट हाउस में लड़की के साथ पकडे जानेवाले व्यक्ति को कैसे सर्किट हाउस में रहने की ईजाजत दे दी थी.ऐसा मना जा रहा है कि डीएम ने बदले की कारवाई की है.

Share This Article