सिटी पोस्ट लाइव, रांची: आजसू पार्टी के केन्द्रीय महासचिव व गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितिकरण आयोग का गठन करके आंदोलन कारियों की समस्याओं के समाधान करने का आग्रह किया. उन्होंने मुख्यमंत्री को इस बात से अवगत कराया है कि झारखंड आंदोलनकारी चिन्हिति करण आयोग का कार्यकाल पिछले अप्रैल माह में ही समाप्त हो चुका है. आयोग में करीब 50 हजार झारखंड आंदोलनकारियों का आवेदन मंजूरी के लिए लंबित है. इसके साथ ही झारखंड आंदोलनकारियों का पेंशन भुगतान भी कई महीनों से लंबित है.
पेंशन की राशि भी अत्यंत कम है. डॉ. लंबोदर महतो इस विषय पर मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में यह भी कहा है कि झारखंड राज्य के निर्माण में आंदोलनकारियों की महती भूमिका रही है. इस लिहाज से झारखंड आंदोलनकारियों के हित में शीघ्र आंदोलनकारी चिन्हितिकरण आयोग का गठन किया जाना आवश्यक है और इसके साथ उनके बकाया पेंशन का भुगतान करने के साथ-साथ पेंशन में सम्मानजनक वृद्धि करने की भी जरुरत है. उन्होंने कहा है हमें यह भरोसा व विश्वास है कि मुख्यमंत्री इस विषय पर शीघ्र ही अपना निर्णय सुनाएंगे.