सुपौल : शिक्षक हित में बुधवार से आमरण अनशन करेगा प्रारंभिक शिक्षक संघ

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : शिक्षा विभाग के कार्यशैली से आहत बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ बुधवार से जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष धरना देंगे. जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा कि सातवें वेतन निर्धारण में अनावश्यक विलंब तथा कई अन्य कई अन्य भुगतानों की समस्याओं को लेकर 16 मई से जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन आमरण अनशन किया जाएगा. वही मरौना के 17 शिक्षkon का मई, जून 2015 का वेतन भुगतान नहीं दिए जाने को लेकर बताया कि सातवें वेतन निर्धारण हेतु जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा ठोस नीति के अभाव में प्रखंड से लेकर जिला तक विचौलिया तंत्र हाबी है. जिसे शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों का सह मिला हुआ है. इस वजह से शिक्षकों का शोषण जारी है. उन्होंने कहा कि 12 शिक्षकों को विभागीय पदाधिकारी के मनमानी की वजह से चार वर्षों से वेतन नही मिल पा रहा है. शिक्षको की हालत काफी जर्जर हो गई है. आलम ये है कि शिक्षक आत्महत्या पर उतारू हैं. इस तरह की कुव्यवस्थाओं  से आहत होकर संघ ने शिक्षक हित मे आमरण अनशन का निर्णय लिया है.

Share This Article