बीजेपी को छोड़ सकती है एक और सहयोगी, कहा-‘सहयोगियों को किनारे लगा रही बीजेपी’
सिटी पोस्ट लाइवः एनडीए से सहयोगियों का छिटकना जारी है। एनडीए से रालोसपा के अलग होने के बाद एक और सहयोगी ने संकेत दिये हैं कि वो एनडीए छोड़ सकती है। यह सहयोगी है अपना दल। अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने बीजेपी पर निशाना साधा साथ हीं उन्होंने बीजेपी पर सहयोगियों को किनारे लगाने का भी आरोप लगाया। आपको बता दें कि रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा भी एनडीए छोड़ने से पहले और एनडीए छोड़ने का बाद लगातार यह आरोप लगाते रहे हैं कि बीजेपी सम्मान नहीं दे रही उपेक्षा कर रही है। लोजपा जब नाराज हुए तो लोजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने भी यही आरोप लगाया कि बीजेपी सम्मान नहीं दे रही। हांलाकि लोजपा को मनाने में बीजेपी कामयाब रही है लेकिन यह तय माना जा रहा है कि यूपी से लोकदल एनडीए खेमे से अलग हो जाएगी।
अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने मिर्जापुर में प्रेस कांफ्रेंस करके की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व पर सीधे-सीधे सहयोगियों की उपेक्षा का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश नेतृत्व अपने सहयोगी दलों को दरकिनार कर रहा है. वह आने वाले कल के लिए अच्छे संकेत नहीं है.अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की प्रदेश इकाई में अपना दल के कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं है. मंगलवार को सिद्धार्थ नगर में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास हुआ-आशीष पटेल ने मायावती की सरकार के अच्छे होने और लॉ एन्ड ऑर्डर मेंटेन होने की भी बात करते हुए यह इशारा दिया कि अगर बीजेपी उनके साथ न्याय नहीं करती है तो आने वाले कल में वह महागठबंधन का भी हिस्सा हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम गठबंधन में सम्मान चाहते हैं. हम चाहते हैं कि हमें सम्मान मिले और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दोबारा सरकार बने.