जदयू को एक और झटका, पार्टी और पद से कई कार्यकर्ताओं का इस्तीफा

City Post Live - Desk

सिटीपोस्ट लाइव : बिहार में भले ही एनडीए गठबंधन वाली सरकार चहुंओर विकासात्मक कार्य तेजी से कर रही है। गली-गली व गांव से लेकर शहरों को भी नया आयाम दिया जा रहा है। लेकिन राजद से नाता तोड़ जब से जदयू व भाजपा पार्टी एक हुई है। तब से विपक्षी दल जदयू ही नहीं राजग गठबंधन को तोड़ने की पूरी कोशिश में जुट गई है।

भले ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर वर्ग के लोगों को एकजुट करने के साथ जनहित में विभिन्न विकासात्मक कार्य को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। वहीं, जदयू के ही कुछ पदाधिकारी पद और पार्टी को छोड़ एक नए राह की तलाश में है।

दरअसल सुपौल सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड अंतर्गत पंचायत स्थित बघैली गांव निवासी मो. कामरान नेज़ामी ने छात्र जदयू के प्रदेश सचिव सह मधेपुरा जिला प्रभारी पद से आज इस्तीफा दे दिया है। उनके साथ कुछ अन्य साथियों ने भी इस्तीफा दिया है।

पार्टी और पद छोड़ने वाले नेताओं का आरोप है कि जदयू अब एक प्राइवेट लिमिटेड पार्टी बन गयी है। पार्टी में जो ऊंचे ओहदे पर बैठे कुछ पदाधिकारी न तो कार्यकर्ता को सम्मान देते है और न ही वक़्त आने पर सही का साथ देते है। सिर्फ और सिर्फ मीडिया में दिखावा के लिए ऊंचे ओहदे पर बैठे पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता का पूरा-पूरा ख्याल रखने की बात करते है। इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं का इस्तेमाल पार्टी का झंडा-बैनर उठाने के लिए करते है।

इस्तीफा देने वाले नेताओं की लिस्ट-

  1. ई.मो. कामरान नेज़ामी
    प्रदेश सचिव सह मधेपुरा जिला प्रभारी, छात्र जदयू बिहार

  2. सरफ़राज़ अहमद
    पूर्व जिला उपाध्यक्ष, छात्र जदयू सुपौल

  3. सफीकुर रहमान
    पूर्व जिला सचिव, छात्र जदयू सुपौल

  4. जहांगीर आलम
    पूर्व प्रखंड उपाध्यक्ष छात्र जदयू त्रिवेणीगंज

  5. मो. कोवनेंन
    जदयू सदस्य

  6. दिलशाद आलम
    जदयू सदस्य

  7. मो. अज़हर उद्दीन
    जदयू सदस्य

  8. आमिर
    जदयू सदस्य

Share This Article