सिटी पोस्ट लाइव : LJP में घमाशान जारी है.केंद्र में मंत्री बनने के बाद चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस बहुत सक्रीय हैं.केंद्र सरकार में बड़े भाई रामविलास पासवान की जगह तो उन्होंने ले ली है अब पार्टी के समर्थकों के बीच भी उसी जगह को लेना चाहते हैं. केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी में अपने गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने गुरुवार को देश के सात प्रदेशों में प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति की है. सांसद प्रिंस राज (Prince Raj) को बिहार की कमान सौंपी गई है. वहीं विकास रंजन उर्फ पप्पू सिंह को झारखंड, ललित नारायण चौधरी को उत्तर प्रदेश, रवि गरूड़ को महाराष्ट्र का लोजपा अध्यक्ष बनााया गया है. इसी तरह डॉ. वीरेन्द्र कुमार वैंग को ओडिशा, रूपमकर को त्रिपुरा का लोजपा प्रेसिडेंट बनाया गया है. वहीं अमित नरेश राठी को दादर नागर हवेली एण्ड दमन दीव के प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है. इसके अलावा पशुपति कुमार पारस ने प्रकाश सिंह को लोजपा का राष्ट्रीय सचिव मनोनित किया है.
पशुपति कुमार पारस ने सभी नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्षों को नियुक्ति के साथ टास्क भी दे दिया है. पारस ने सभी प्रदेश अध्यक्ष को यह निर्देश दिया है कि अतिशीघ्र राज्य कमेटी और जिला कमेटी का गठन कर केन्द्रीय कार्यालय को सूची समर्पित करे. इन सभी अध्यक्षों के मनोनयन पर लोजपा के राष्ट्रीय नेता रामजी सिंह, विरेश्वर सिंह, ललन सिंह, अम्बिका प्रसाद बिनू, संजय सर्राफ, महताब आलम, केशव सिंह, एलके लजोरा, जिया लाल, एलविन जोसेफ, सहित केन्द्रीय नेताओं ने पारस के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन सभी अध्यक्षों के मनोनयन से लोजपा का व्यापक विस्तार होगा. इसके पहले केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री और लोजपा संसदीय दल के नेता पशुपति कुमार पारस ने बुधवार को दिल्ली स्थित अपने आवास पर विभिन्न राज्यों से आए पार्टी नेताओं से मिले और संगठन का विस्तार यथाशीघ्र करने का भरोसा दिया.
चिराग पासवान भी आज दिल्ली से पटना पहुंचे. आशीर्वाद यात्रा के दूसरे चरण के लिए पटना आए चिराग पासवान ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि संसद सत्र शुरू होने पर अपने चाचा से मिलेंगे. चाचा से जो कानूनी लड़ाई चल रही है वह लंबी चलेगी. मगर जीत हमारी होगी यह विश्वास है.वहीं उन्होंने किसी भी गठबंधन के साथ जाने के विषय पर कहा कि इस पर चुनाव के समय विचार किया जाएगा. वहीं जनसंख्या नियंत्रण क़ानून पर कहा कि इसके लिए जागरूकता जरूरी है.