अपने दोस्त के लिए मुंगेर सीट छोड़ देंगे अनंत सिंह, कहा-दोस्ती पर सब कुर्बान

City Post Live

अपने दोस्त के लिए मुंगेर सीट छोड़ देगें अनंत सिंह, कहा दोस्ती पर सब कुर्बान

सिटी पोस्ट लाइव : मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह पिछले दो महीने से मुंगेर लोक सभा सीट से बतौर कांग्रेस प्रत्याशी अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं. दिन रात वो क्षेत्र में घूम रहे हैं. जन सभाएं कर रहे हैं. अभीतक महागठबंधन में सीटों का बटवारा नहीं हुआ है लेकिन अनंत सिंह ये मानकर चल रहे हैं कि मुंगेर से कांग्रेस के वहीँ उम्मीदवार होगें. लेकिन इस बीच अनंत सिंह के जिगरी दोस्त RJD नेता रामबदन राय भी मुंगेर से ही ताल थोक रहे हैं. उनका कहना है कि मुंगेर सीट RJD की है. इस सीट पर उनका स्वाभाविक दवा बनता है क्योंकि यहाँ उनके समाज के वोटर बहुत ज्यादा हैं और यहाँ से वो चुनाव भी लड़ चुके हैं.

सिटी पोस्ट लाइव से खास बातचीत में अनंत सिंह ने कहा कि रामबदन सिंह उनके अजीज दोस्त हैं. उन्होंने संकट के समय उनका साथ दिया है. अगर उन्हें RJD का टिकेट मिल जाता है तो वो उनके लिए वोट मागेगें.अनंत सिंह ने कहा कि मोकामा विधान सभा चुनाव के दौरान जब वो जेल में थे रामबदन राय ने उनके पक्ष में पाने समाज के वोटरों को गोलबंद करने में अभूत सहयोग किया था, वो उस उपकार के बदले कोई कीमत चुकाने को तैयार हैं.गौरतलब है कि पिछले विधान सभा चुनाव में अनंत सिंह निर्दल उम्मीदवार थे. वो चुनाव के दौरान जेल में थे. उस समय अपने धानुक समाज के वोटरों को गोलबंद करने के लिए रामबदन राय ने मोकामा में बहुत योगदान दिया था.

दरअसल, कांग्रेस पार्टी मुंगेर सीट पर अड़ी हुई है. वह अनंत सिंह के लिए यह सीट मांग रही है.अनंत सिंह ने कांग्रेस की रैली को सफल बनाने में ऐड़ी छोटी का जोर लगा दिया था. कांग्रेस के नेता अखिलेश प्रसाद सिंह अनंत सिंह को मुंगेर से चुनाव लड़ाने को लेकर लालू यादव को भी मना चुके हैं. ऐसे में रामबदन राय के लिए सबसे बड़ी चुनौती अपनी पार्टी का टिकेट लेना है.

TAGGED:
Share This Article