NDA में शुरू हो सकता है घमासान, अभी से उम्मीदवारों के नाम तय करने लगे चिराग पासवान

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सभी दल जुटे हैं.अभीतक NDA के अन्दर ये तय नहीं हुआ है कि कौन पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लडेगी. बीजेपी जेडीयू के बराबर सीट पर चुनाव लड़ने के मूड में है, ऐसे में एलजेपी को कितनी सीटें मिलेगीं किसी को नहीं पता. लेकिन एलजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष चिरग पासवान ने अभी से चुनाव तैयारी शुरू कर और बहुत जल्द विधान सभा चुनाव के प्रत्याशियों के नाम तय कर देने का ऐलान कर ये साफ़ कर दिया है कि उनकी पार्टी पिछले चुनाव से कम सीटों पर लड़ने को तैयार नहीं है.

चिराग ने आज पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चुनाव पर चर्चा की. उन्होंने अभी ही इस बात की घोषणा कर दी है कि जुलाई के पहले ही वो तय कर लेगें कि किस सीट से उनका कौन उम्मीदवार चुनाव लडेगा. एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि उनकी पार्टी जल्द ही विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों का नाम तय कर देगी.

चिराग पासवान ने आज लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय कमेटी के सदस्यों और पार्टी के संसदीय बोर्ड के सदस्यों के साथ बैठक की. इस बैठक में सभी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी शामिल थे. बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर लंबे वक्त तक चर्चा हुई. जिसमें तय किया गया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार में उम्मीदवारों का चयन जल्द कर दिया जाए. एलजेपी के सूत्रों के अनुसार  चिराग पासवान जल्द ही उम्मीदवारों के नाम का एलानकर देगें. सबसे बड़ा सवाल बिहार में एनडीए के साथ एलजेपी चुनाव लड़ने वाली है. अभीतक ये तय नहीं हुआ है कि कौन कितनी सीटों पर चुनाव लडेगा ऐसे में चिराग पासवान द्वारा अपने उम्मीदवारों का नाम तय कर लेने से घमशान बढ़ सकता है.

Share This Article