सिटी पोस्ट लाईव : राजनीति में हर एक मुद्दे पर विपक्षी पार्टी पर कटाक्ष करना आम बात है. और जब बात हो कांग्रेस और बीजेपी की,तो ऐसा हो सकता है क्या कि इन दोनों पार्टियों के बीच बयानबाज़ी हो और पलटवार ना करे. भाजपा अध्यक्ष ने अमित शाह ने एक बार फिर कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गाँधी पर निशाना साधा है. अमित शाह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि – “अरे बबुआ, सत्तर सालों में आपने क्या किया?”
केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर द्वारा शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के श्रमिकों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि – “कांग्रेस अध्यक्ष काम न करने को लेकर सरकार पर हमला करते रहते हैं, उनको दशकों तक भारत पर शासन करने वाली अपनी तीन पीढ़ियों के कामों का लेखा-जोखा भी देना चाहिए”. उन्होंने उपचुनाव में मिली हार पर भी कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि -” उप-चुनावों में भाजपा की हार के बाद कांग्रेस और विपक्ष के खुशी मनाने पर कहा कि वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें ऐसा विपक्ष मिला है जो कुछ उप-चुनावों में जीत से संतुष्ट है, भले ही कई राज्यों में सत्ता खो चुका हो”. अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मेहनत करने की अपील की ताकि राजस्थान चुनाव में फिर से बीजेपी फिर से सत्ता में आ जाये.